उपरोक्तानुसार संशोधित व्याज दरें दिनांक 01-05-2023 को या उसके पश्चात प्राप्त अथवा नवीनीकृत सावधि अमानतों पर लागू होंगी ।
बैंक कर्मचारियों को प्रचलित व्याज दर से पूर्ववत 01.00% अतिरिक्त व्याज दर का लाभ प्राप्त होगा ।
वरिष्ठ नागरिकों के लिए सावधि अमानतों पर प्रचलित व्याज दर से पूर्ववत 1.00% अतिरिक्त व्याज दर का लाभ प्राप्त होगा । लेकिन अमानत दार, बैंक कर्मचारी व वरिष्ठ नागरिक दोनों होने की स्तिथि में सावधि अमानतों पर प्रचलित व्याज दर से 2.00 प्रतिशत अतिरिक्त व्याज दर का लाभ दिया जावे ।
समय पूर्व सावधि अमानतों के भुगतान पर जितने समय हेतु सावधि अमानत बैंक के उस अविध हेतु उस समय लागू ब्याज दर से ,पास रही है 01.00 प्रतिशत कम अथवा जिस उस दर से, पर सावधि अमानत बनाई गई है 01.00 प्रतिशत कम अथार्त दोनों में से जो भी
कम हो से ब्याज देय होगा।
व्याज दरों में किये गए परिवर्तन सम्बन्धी सूचना शाखा के सूचना पटल पर लगाई जावे तथा शाखा के समस्त कर्मचारियों / अधिकारीयों को अवगत कराया जावे ।